पंजाब सरकार ने 1994 बैच के 8 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी रैंक पर प्रमोट कर दिया है और उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इस संबंध में सरकार ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रमोशन पाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इनमें नरेश कुमार को स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स, राम सिंह को स्पेशल डीजीपी टेक्निकल सपोर्ट सर्विसेज, एसएस श्रीवास्तव को स्पेशल डीजीपी सिक्योरिटी, प्रवीन कुमार को स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस और चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो, जबकि अनीता पुंज को स्पेशल डीजीपी कम डायरेक्टर एमआरएस पीपीए की जिम्मेदारी दी गई है।
इनके अलावा वी. चंद्रशेखर, अमरदीप सिंह राय और नीरजा वी. को भी डीजीपी रैंक पर प्रमोट किया गया है। प्रमोट किए गए अधिकारी पहले एडीजीपी रैंक पर तैनात थे। अब राज्य में डीजीपी रैंक वाले अधिकारियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, हालांकि राज्य में केवल दो स्वीकृत डीजीपी पद ही हैं।