114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले NRI को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार, हादसे के बाद गांव भागा

114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले NRI को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार, हादसे के बाद गांव भागा

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के जालंधर में 114 वर्षीय मशहूर एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर गांव निवासी 30 वर्षीय NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है, जो आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था।

पुलिस ने आरोपी से फॉर्च्यूनर (PB 20C 7100) भी बरामद कर ली है। मंगलवार रात उसे भोगपुर थाने लाकर गहन पूछताछ की गई। अमृतपाल ने हादसे की बात कबूल कर ली है और बताया कि वह मुकेरियां से फोन बेचकर लौट रहा था, तभी ब्यास पिंड के पास यह हादसा हुआ। उसे नहीं पता था कि जिन बुजुर्ग को गाड़ी से टक्कर लगी, वो फौजा सिंह हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गाड़ी कपूरथला निवासी वरिंदर सिंह के नाम रजिस्टर्ड थी, जिसे अमृतपाल ने हाल ही में खरीदा था। हादसे के बाद अमृतपाल अपने गांव दासूपुर भाग गया था। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।

उधर, फौजा सिंह का अंतिम संस्कार अभी नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि कनाडा से बेटे-बेटियां और अन्य रिश्तेदारों के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *