क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में रविवार देर रात एक मामूली विवाद हिंसक हो गया, जिसमें 23 वर्षीय वरुण की किर्च (धारदार हथियार) से हत्या कर दी गई। घटना में उसके दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जालंधर वेस्ट के एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुरानी दुश्मनी का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। मृतक और घायलों के सिर व छाती पर जानलेवा वार किए गए थे।
घटना तब हुई जब वरुण और उसके रिश्तेदार किसी झगड़े को सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद हथियारबंद युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

