लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक पर सवार दो युवकों ने एक बोरी डिवाइडर पर फेंकी। वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि बोरी में खराब आम हैं। शक होने पर जब रेहड़ी वाले ने बोरी खोली तो उसमें एक युवती का शव निकला। उसने तुरंत आरती चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी।
पुलिस के आने से पहले ही दोनों युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। चश्मदीदों ने उनका वीडियो भी बना लिया। थाना डिवीजन नंबर 8 के सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह के अनुसार, एक आरोपी ने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनी हुई थी और दोनों युवक प्रवासी लग रहे हैं। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव की पहचान और घटना की जांच जारी है।

