क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के अबोहर शहर में सुबह फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उनके शोरूम “न्यू वियरवेल” के बाहर उस वक्त हुई जब वे गाड़ी से उतर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी। उधर, घटना से गुस्साए व्यापारियों ने शहर की मार्केट बंद कर दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस गैंग ने ली है। आरजू बिश्नोई नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया – “हमने इसे फोन किया था, लेकिन इसने हमें पहचानने से मना कर दिया।” इस पोस्ट के बाद हत्या के पीछे गैंगस्टर कनेक्शन की आशंका और मजबूत हो गई है। पुलिस फिलहाल सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।