क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : नशा तस्करी के मामले में बिक्रम मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर में विजिलेंस ने रेड की है। टीम ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। अभी छानबीन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर की तरफ आने जाने नहीं दिया जा रहा है। आसपास के घरों और कोठियों में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। यह रेड तब की गई जब मजीठिया ने आप के मंत्री की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दी थी।

Posted inPolitics