क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के राजपुरा के बनूड़-तेपला रोड स्थित गांव चंगेरा के पास एक खेत में रविवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले। तीनों को सिर में गोली लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके को सील कर जांच शुरू की।
मृतकों की पहचान मोहाली निवासी संदीप सिंह (45), उनकी पत्नी मनदीप कौर (42) और बेटे अभय (15) के रूप में हुई है। पुलिस को गाड़ी में संदीप के हाथ में पिस्टल मिली, जिससे आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, संदीप ने पहले पत्नी और बेटे को गोली मारी, फिर खुद को मार ली। संदीप प्रॉपर्टी डीलर थे और आर्थिक रूप से संपन्न बताए जाते थे। परिवार तीन साल पहले गुरुग्राम से मोहाली शिफ्ट हुआ था। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर केस की जांच जारी रखी है।

