क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के जालंधर में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बर्ल्टन पार्क में 77.77 करोड़ रुपये के स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। यह प्रोजेक्ट राज्य को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
शाम करीब पांच बजे आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, संत सीचेवाल, एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और रवजोत सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम से पहले दोनों नेताओं ने लेदर कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और इंग्लैंड भेजी जा रही रग्बी बॉल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाई। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ये बॉल इंग्लैंड में होने वाले इंटरनेशनल रग्बी मैचों में इस्तेमाल की जाएंगी।