क्राइम खबरनामा गौरव नागपाल, जालंधर: अमृतसर में कल गणतंत्र दिवस पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ बेअदबी के रोष में दलित समाज ने कल यानि मंगलवार को पूर्ण तौर पर जालंधर बंद का एलान किया है। बतादें कि दलित समाज से जुड़े संगठनों ने मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है।

Posted inJalandhar
