क्राइम खबरनामा गौरव नागपाल, जालंधर: जालंधर में एक नई लूट की घटना सामने आई है, जहां एक कुछ व्यक्ति ने खुद को निगम अधिकारी बताकर एक मशहूर बेकरी में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना 66 फ़ीट रोड स्थित सचिन बेकरी की है । बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को निगम अधिकारी बताकर लुटेरे पहले बेकरी में घुसे और बेकरी में काम करने वाले कर्मियों से मालिक प्रमोद कुमार को खुद का जानकार बताकर उनके बारे में पूछने लगे।
गल्ले के पास बैठे कर्मी कमलेश ने बताया की अभी मालिक मौजूद नहीं है। इतने में लुटेरों का एक और साथी कंबल बेचने के बहाने अंदर घुसता है। इतने में सूट-बूट पहने लुटेरे कंबल बेचने वाले से मोल भाव करने लगते है। मोल भाव होने के बाद लूटेरा 2000 अपनी जेब से निकलता है और बहाने से बेकरी में काम करने वाले लड़के कमलेश को अपनी बातों में बहलाकर गल्ले से 5000 रूपए निकलवा लेता है और सारे कम्बल वहीं रखकर वापिस आने का बोलकर वहां से फरार हो जाता है।
घटना के वक़्त मालिक प्रमोद खुद बेकरी में मौजूद नहीं थे। यह सारी घटना बेकरी में लगे CCTV में कैद हो गई। CCTV में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से इन शातिर लुटेरों ने बेकरी से पैसों की लूट की। लूट के इस नए तरीके से नागरिकों में डर का माहौल बन गया है।

