क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामा मंडी इलाके के पास तल्हन रोड पर एक ढील्लों रिसोर्ट में जन्मदिन की पार्टी में रिश्तेदारों की आपसी लड़ाई के दौरान फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल एक NRI युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल बताया जा रहा है।

Posted inJalandhar