जालंधर में मेयर बनने से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल वार्ड-17 से भाजपा से जीती पार्षद सत्या रानी ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। इस तरह आप के पार्षदों की गिनती 45 हो चुकी है। मंत्री डा. रवजोत, मंत्री मोहिंदर भगत, विनीत धीर ने पार्षद सत्या रानी की आप में ज्वाइनिंग करवाई है।

Posted inJalandhar