जालंधर नगर निगम चुनाव: 53 वार्डों के नतीजे घोषित, 28 सीटें AAP, 12 कांग्रेस और 13 सीटें बीजेपी ने जीती

जालंधर नगर निगम चुनाव: 53 वार्डों के नतीजे घोषित, 28 सीटें AAP, 12 कांग्रेस और 13 सीटें बीजेपी ने जीती

जालंधर: नगर निगम चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक 53 वार्डों का रिजल्ट सामने आ गया है, जिसमें से 28 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती हैं जबकि 12 कांग्रेस और 13 सीटें बीजेपी ने जीती हैं।
पढ़ें अब तक आए 53 वार्डों के नतीजे
वार्ड नं 62 से आप के विनीत धीर जीते
वार्ड नं 27 से कांग्रेस की प्रभजौत कौर चड्डा जीती
वार्ड नं 28 से कांग्रेस के शैरी चड्डा जीते
वार्ड नं 39 से आप की मनजीत कौर जीती
वार्ड नं 59 से बीजेपी की चरणजीत कौर संधा जीती
वार्ड नं 60 से आप के गुरजीत सिंह घुम्मण जीते
वार्ड नं 42 से आप के रोमी वधवा जीते
वार्ड नं 43 से आप की सुनीता ओंकार टिक्का जीती
वार्ड नं 10 से आप के बलबीर बिट्टू जीते
वार्ड नं 25 से कांग्रेस की उमा बेरी जीती
वार्ड नं 5 से आप की नवदीप कौर जीती
वार्ड नं 21 से आप की पिंदरजीत कौर
वार्ड नं 22 से आप के लव रोबिन जीते
वार्ड नं 80 से आप के अश्विनी अग्रवाल जीते
वार्ड नं 4 से आप के जागीर सिंह जीते जीते
वार्ड नं 58 से आप के डा. मुनीश जीते, बीजेपी के राजन अंगुराल हारे
वार्ड नं 24 से आप के अमित ढल्ल जीते
वार्ड नं 31 से आप की अनूप कौर जीती
वार्ड नं 78 से आप के दीपक शारदा जीते
वार्ड नं 68 से आप के अविनाश मानक जीते
वार्ड नं 57 से आप के कविता सेठ जीती
वार्ड नं 14 से आप के मोंटू सभ्रवाल जीते
वार्ड नं 32 से कांग्रेस के बलराज ठाकुर जीते, इंदरजीत सोनू हारे
वार्ड नं 18 से बीजेपी के प्रोफेसर कुंवर सरताज सिंह जीते
वार्ड नं 55 से बीजेपी के तरविंदर सोई जीते, आप के अमित लुदरा हारे
वार्ड नं 41 से बीजेपी की शबनम दुग्गल जीती
वार्ड नं 66 से कांग्रेस के बंटी नीलकंठ जीते, आप के निखिल अरोड़ा हारे
वार्ड नं 69 से आप की सिमरनजीत रौनी जीती
वार्ड नं 70 से आप के जतिन गुलाटी जीते
वार्ड नं 71 से कांग्रेस की रजनी बाहरी जीती
वार्ड नं 29 से बीजेपी की मीनू ढंड जीती
वार्ड नं 72 से आप के हितेश ग्रेवाल जीते
वार्ड नं 35 से कांग्रेस की हरशरण कौर हैप्पी जीती
वार्ड नं 16 से आप के मिंटू जुनेजा जीते
वार्ड नं 44 से आप के राजकुमार राजू जीते
वार्ड नं 30 से कांग्रेस की जसलीन कौर सेठी जीती
वार्ड नं 37 से कांग्रेस की सरबजीत कौर बिल्ला जीती
वार्ड नं 56 से आप के मुकेश सेठी जीते
वार्ड नं 49 से कांग्रेस की शालू जरेवाल जीती, आप की जसपाल कौर भाटिया हारी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *