पंजाब: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 9 साल पहले माफी देने और केस वापस लेने के मामले में अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई। उन्हें गोल्डन टेंपल में 2 दिन में सेवा करनी होगी। बता दें कि दो महीने पहले सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने ‘तनखैया’ (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था.
दरअसल, सोमवार को बादल ने अकाली सरकार के दौरान हुई सभी गलतियों को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं पर धार्मिक सजा का ऐलान किया गया.
सुखबीर बादल और 2015 की अकाली सरकार के अन्य कैबिनेट सदस्यों को स्वर्ण मंदिर में शौचालय साफ करने, बर्तन साफ करने समेत अन्य धार्मिक दंड दिया गया है. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल की कार्य समिति को तीन दिनों के भीतर सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने और अकाल तख्त साहिब को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.