जालंधर, पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने में एक बड़ी सफलता हासिल की है और आठ पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 27 नवंबर 2024 को थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस टीम ने कपूरथला रोड, लेदर कॉम्प्लेक्स रोड के पास नेहर पुली पर नाकाबंदी के दौरान , वरियाणा मोड़, कपूरथला रोड पर गाडी को रोका। जांच करने पर गाड़ी से आठ पेटी अवैध शराब बरामद की गयी, जिसमें चार पैक रॉयल स्टैग और चार पैक पंजाब किंग शामिल है.

आरोपी की पहचान सतिंदर सिंह उर्फ सन्नी सरदार पुत्र हरमिंदर सिंह निवासी टावर एन्क्लेव, जालंधर के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थाना बस्ती बावा खेल में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि सतिंदर सिंह, जिसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, अब पुलिस हिरासत में है और तस्करी नेटवर्क के और लिंक उजागर करने के लिए जांच जारी है।