क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल “ जालंधर के लोगों को कल बिजली के कट से जूझना पड़ेगा। कल दिनांक 28.11.2024, वीरवार को 66 के.वी पटेल चौंक बिजली घर से चलने वाले संगत सिंह नगर फीडर और टैगोर अस्पताल फीडर की सप्लाई आवश्यक मरम्मत हेतु दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी ! जिसके कारण गुलाब देवी रोड, संगत सिंह नगर, रोज पार्क, विंडसर पार्क, टैगोर नगर, गुप्ता कॉलोनी, जैन कॉलोनी, बर्ल्टन पार्क, टैगोर अस्पताल, बंदा सिंह बहादुर नगर, बलवंत नगर और आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

Posted inJalandhar