क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में फर्जी डिग्री गिरोह को पकड़ने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में लापरवाही बरतने और आरोपियों के खिलाफ सख्त रवैया न दिखाने पर यह कार्रवाई की गई है। थाना सदर और चौकी जालंधर हाइट्स के प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले जालंधर हाइट्स चौकी प्रभारी ने एक बड़ा फर्जी डिग्री गिरोह पकड़ा था। सीपी शर्मा को जब पता चला कि उक्त मामले में लापरवाही बरती गई है तो उन्होंने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।