क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ जहर निगल लिया। जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। सुसाइड से पहले दंपती ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में दंपती ने फोकल पॉइंट के स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी से दुखी होकर उन्होंने ये कदम उठाया।
मृतक कारोबारी ईश वछेर गैरेड बैटरी के नाम से फोकल पॉइंट में अपना कारोबार चलाते थे। ईश वछेर के बेटे विभोर ने कहा कि उनकी फर्म द्वारा स्टोरेक्स बैटरी को माल सप्लाई किया जाता था। उन्होंने स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों मालिक निर्मल सिंह और परमवीर सिंह उर्फ गिरू से लगभग 90 लाख रुपए लेने हैं। पिछले काफी समय से जब भी उसके पिता पैसे मांगते तो उन्हें डराया धमकाया जाता था। जिसके चलते उसके माता पिता ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।