क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर West उपचुनाव के लिए आज यानी शनिवार सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। अब तक 3 राउंड पूरे हो चुके हैं। जिसमें आप उम्मीदवार 13847 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 2782 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर 4938 वोट पर दूसरे नंबर पर हैं।

Posted inJalandhar