क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: वरिष्ठ भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ के बड़े बेटे कुंवर मक्कड़ के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी मुताबिक कुंवर लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। लीवर से जुडी गंभीर बीमारी के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मकक्ड के बेटे कंवर मक्कड़ की मौत से राजनीति ओर समाजिक लोगों में शोक की लहर है।

Posted inJalandhar