क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लोकसभा चुनाव से पहले विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। क्राइम खबरनामा न्यूज़ को यह जानकारी सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते।
जानकारी मिली है कि शीतल अंगुराल ने इस्तीफा वापिस लेने के लिए पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.शीतल ने पत्र में लिखा है कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिमी सीट पर दोबारा चुनाव होता और सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता. इसलिए वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं. वह अब किसी भी पार्टी से जुड़े नहीं हैं. इसका मतलब यह है कि वह बीजेपी से दूर हो गए हैं और दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले शीतल आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. तब शीतल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन स्पीकर ने इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया था. सरकार चाहती थी कि पश्चिम का उपचुनाव लोकसभा के बाद हो। शीतल को स्पीकर ने 3 जून को बुलाया था, इससे पहले अंगुराल ने स्पीकर को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए पत्र लिखा.