जालंधर में वोटिंग के लिए कुल 1951 पोलिंक बूथ बनाए जाएंगे। इसे लेकर जालंधर के डीसी/ चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी सांझा की। इन पोलिंग बूथों पर हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वोटिंग के दौरान पूरे जिले में करीब 9 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं, करीब सीआरपीएफ की 18 कंपनी भी चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि, गर्मी के चलते वोटर की सुविधा को देखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने के लिए पानी और टॉयलेट जैसी कई सुविधाएं पोलिंग बूथ पर प्रदान की जाएंगी। डीसी ने कहा कि, करीब 400 के करीब संवेदनशील बूथ को चिन्हित किए गए हैं। उक्त बूथों पर कोई घटना दुर्घटना न हो, इसे लेकर पुलिस को ज्यादा सख्ती बतरने के आदेश दिए गए हैं।