क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, चर्चित रियल एस्टेट कारोबारी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व नेता रंजीत सिंह गिल के चंडीगढ़ स्थित आवास पर शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने छापा मारा। यह कार्रवाई इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि गिल ने महज 12 घंटे पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली थी।
गिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों में भरोसा जताते हुए पंजाब में पार्टी को मजबूत करने की बात कही थी। छापे की टाइमिंग को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं, हालांकि विजिलेंस विभाग ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि रंजीत सिंह गिल कभी SAD प्रमुख सुखबीर बादल के करीबी रहे हैं और हाल ही में पार्टी छोड़ने के दौरान उन्होंने वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया था। पिछले विधानसभा चुनाव में वे खरड़ सीट से SAD के टिकट पर चुनाव हार चुके हैं।