क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान से हो रही अवैध हथियार तस्करी के दो नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 पिस्तौल (एक ग्लॉक समेत), 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्य आरोपी सिकंदरजीत सिंह और नाबालिग आरोपी पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क में थे और खेमकरण बॉर्डर के रास्ते हथियार मंगवाते थे। इन हथियारों का इस्तेमाल गैंगवार और क्षेत्र की शांति भंग करने के लिए किया जाना था। इस संबंध में थाना गेट हकीमा और थाना बी-डिवीजन, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।