क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: हिमाचल प्रदेश से सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के मामले को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है। अब यह मामला बठिंडा की अदालत में आगे बढ़ेगा।
यह विवाद साल 2021 के किसान आंदोलन के दौरान सामने आया था। कंगना रनौत ने उस समय एक ट्वीट में बठिंडा जिले के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर प्रदर्शन में शामिल होने वाली महिला बताया था। इस बयान से आहत होकर महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
कंगना ने कोर्ट में सफाई दी थी कि उन्होंने यह टिप्पणी खुद नहीं की थी, बल्कि एक वकील की पोस्ट को री-पोस्ट किया था। हालांकि हाईकोर्ट ने उनकी दलील को स्वीकार नहीं किया और याचिका खारिज कर दी। अब यह मामला जिला अदालत में सुना जाएगा।
फिलहाल हाईकोर्ट का विस्तृत आदेश आना बाकी है, लेकिन इस फैसले से साफ है कि कंगना को अब ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। हालांकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में अपील का विकल्प अभी भी खुला है।