क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर शहर के वेस्ट इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बस्ती शेख निवासी 18 वर्षीय राहुल की देर रात जिम के बाहर 10 से 15 हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना दशहरा ग्राउंड के पास स्थित एक जिम के बाहर बीती रात की है। परिजनों का कहना है कि राहुल को कुछ युवक देर रात घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद राहुल की लाश जिम के बाहर मिली। हमलावरों ने उसे कई बार चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।