क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में पुलिस के लिए खरीदी गई 144 टोयोटा हाइलक्स गाड़ियों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के OSD राजबीर सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में 72 घंटे के भीतर सार्वजनिक और लिखित माफी की मांग की गई है।
राजबीर सिंह ने खैहरा पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। चेतावनी दी गई है कि सोमवार तक माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खैहरा ने आरोप लगाया था कि 144 गाड़ियों की थोक खरीद में कोई छूट नहीं ली गई, जिससे 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसे एक बड़ा घोटाला बताया और सरकार व मीडिया की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।