गुरदासपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक घायल

Encounter between police and criminals in Gurdaspur, one injured in firing

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

गुरदासपुर: पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली, जब एक संदिग्ध बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई।

पुलिस की टीम शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी तड़के सुबह एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।

पुलिस ने पीछा करते हुए दूसरी टीम को अलर्ट कर दिया और युवक को बबरी बाईपास और नवीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

घायल बदमाश को तत्काल गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह युवक हाल ही में पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment